बालू लदे ट्रक ने व्यवसायी को रौंदा ; 1 घंटे तक तड़पने के बाद हुई मौत

बालू लदे ट्रक ने व्यवसायी को रौंदा ; 1 घंटे तक तड़पने के बाद हुई मौत

CHHAPRA DESK- छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यवसायी को रौंदा दिया. इस दुर्घटना में वह व्यवसायी 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृत व्यवसायी छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत भैरोपुर निजामत गांव निवासी प्राण कुमार चौरसिया का 30 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार बताया गया है, जो कि डोरीगंज बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलाता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात वह बाइक से अपने घर लौट रहा था.

उसी बीच डोरीगंज थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. लेकिन रात्रि होने के कारण वह 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई. एक घंटे बाद जब राहगीरो की नजर पड़ी तो इसकी सूचना डोरीगंज थाना पुलिस को दी गई है और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

वही पहचान के बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और रोना पीटना लग गया. जिसके बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

80
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़