CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विभाग की लापरवाही के कारण शटडाउन के बाद भी विद्युत वायर में करंट दौड़ी और पोल पर काम कर रहे दो बिजली कर्मी करंट लगने से पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अन्य कर्मियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
घायल बिजली कर्मियों में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया गांव निवासी साहेब लाल महतो एवं मनोज कुमार शामिल है. दोनों व्यक्ति बिजली विभाग में मानवबल के पद पर कार्यरत है. शटडाउन के बाद अचानक करंट दौड़ने के कारण पोल से गिरकर घायल दोनों कर्मियों को देख अन्य बिजली कर्मियों में आक्रोश भर गया और उन्होंने विभागीय लापरवाही के खिलाफ अस्पताल में अपना आक्रोश व्यक्त किया.
वहीं सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मानव बल मनोज कुमार एवं साहेब लाल महतो ने बताया कि दोनों के द्वारा बस स्टैंड और अलियर स्टैंड के समीप पोल पर कार्य किया जा रहा है. इससे पूर्व उनके द्वारा विद्युत कनीय अभियंता ने बोलकर शटडाउन लिया गया था. वही कनीय अभियंता भी उनके साथ कार्य स्थल पर मौजूद थे.
क्या कहते हैं विद्युत एसडीओ
इस मामले में पूछे जाने पर विद्युत एसडीओ ने बताया कि ब्रह्मपुर फीडर में आई खराबी को लेकर ब्रह्मपुर फीडर के साथ एसडीएस फीडर एवं हॉस्पिटल फीडर तीनों को बंद कर विद्युत पोल पर कार्य कराया जा रहा था. तभी अचानक तार में करंट का प्रवाहित हुआ और बस स्टैंड एवं अलियर स्टैंड के समीप दोनों पोल पर काम कर रहे हैं दो मानवबल कर्मी करंट लगने के बाद पोल से गिरकर घायल हुए हैं. शट डाउन के बाद तार में करंट कहां से आया इसकी जांच की जा रही है.