PATNA DESK – बिहार से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो वरिष्ठ आईपीएस IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस रविन्द्रण और एमआर नायक का ट्रांसफर किया गया है. एटीएस के एडीजी एस रविन्द्रण को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी वे बने रहेंगे. वहीं, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी एमआर नायक को एटीएस का एडीजी बनाया गया है. बता दें कि बिहार में इससे पहले भी अप्रैल महीने में कई तबादले हो चुके हैं. अप्रैल महीने में आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS), एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ रैंक के पदाधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं अब दो आईपीएस अधिकारी का तबादला हुआ है.