बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगी भयंकर आग ; ₹5 करोड़ का जूट बैग जलकर हुआ स्वाहा ; आग पर काबू पाने में लगे डेढ़ दर्जन दमकल वाहन

बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगी भयंकर आग ; ₹5 करोड़ का जूट बैग जलकर हुआ स्वाहा ; आग पर काबू पाने में लगे डेढ़ दर्जन दमकल वाहन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के CMR सीएमआर गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण बाजार समिति में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का करीब डेढ़ दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी किया.

उस दौरान छपरा सहित आसपास के जिले से भी दमकल वाहन को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. बावजूद इसके आग पर काबू पाने में घंटों लग गए. घटना बीती देर रात्रि की है, लेकिन आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड समाचार प्रेषण तक लगे हुए थे. बता दें कि बाजार समिति में जहां बिहार खाद्य निगम का गोडाउन है, वही यहां सब्जी मंडी, फल मंडी और अनाज मंडी का भी बड़ा बाजार है.

बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के इस CMR सीएमआर गोदाम में जूट बैग का करीब 16 सौ गट्ठर रखा हुआ था. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी तो नहीं मिल सकी है लेकिन आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ गई करीब डेढ़ दर्जन दमकल वाहन गोदाम में लगी भीषण अग्नि पर काबू पाने में लगे रहे और काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका गया, तब तक जूट बैग के सैकड़ों गट्ठर जलकर स्वाहा हो गए हैं.

हालांकि समाचार प्रेषण तक बाजार समिति में गहमागहमी का माहौल था और फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हुए थे. हालांकि इस दौरान कोई भी पदाधिकारी यह बताने से परहेज करता रहा कि कितने करोड़ की क्षति हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि करीब ₹5 करोड़ मूल्य के जूट के गट्ठर जलकर स्वाहा हुए हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़