Chhapra Desk – बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने हलइ ओपी क्षेत्र के डिहिया पुल के समीप लूटपाट के दौरान एक आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद अपराधियों ने नकद एवं आभूषण समेत करीब तीन लाख के लूट की घटना को अंजाम दिया है.
गोली लगने के कारण आभूषण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही फायरिंग की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर जुटे तब तक सभी अपराधी भाग निकले. हालांकि जख्मी अवस्था में आभूषण व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
जख्मी आभूषण व्यवसायी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के नमो नारायण के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से करीब 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है,
जब वह आभूषण व्यवसायी बाइक से अपने घर लौट रहा था. वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.