SIWAN DESK – सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में दहेज में बुलेट नहीं मिलने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका के मायके वालों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि शादी के 6 माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन 6 माह बाद ससुराल वालों ने बुलेट की मांग कर दी और मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे.
घटना जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव का है. मृत नवविवाहिता स्थानीय हुसैनगंज गांव निवासी विवेक यादव की 21 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी बताई गई है. इस मामले में प्रियंका के पिता कन्हैया यादव ने आरोप लगाया है कि चंदा यादव और उसकी बेटी और पत्नी बार-बार प्रियंका के साथ मारपीट करते थे और 10 दिन के अंदर बुलेट की मांग पूरी नहीं करने पर घर से निकाल देने का भी धमकी देते थे.
कन्हैया यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने जब उनसे बुलेट की बात कही, तब उन्होंने बुलेट देने में सक्षम नहीं होने की बात बताई. मायके वलों का आरोप है कि जब दहेज के रूप में बुलेट नही मिला तो ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के नीयत से रातों-रात गांव में ही शव को जला दिया है. कन्हैया यादव और उनके परिजनों को आज 26 सितंबर को मृत्यु की सूचना मिली और तब
उनके द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जब ससुराल वाले अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां शव को जलाया जा चुका था. इस मामले मे हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय यादव ने बताया की आवेदन मिला है जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।. फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं.