भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो सूडानी माहिला को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो सूडानी माहिला को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

ARARIYA DESK – अररिया भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने दो सूडानी महिला को बिना वैध कागजात के भारत से नेपाल प्रवेश करने के दौरान पकड़ा है. एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी शैलेशपुर ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर भारत से नेपाल जाने के क्रम में दोनो सूडानी महिला को गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि बाह्य सीमा चौकी शैलेशपुर के सामने से भारत-नेपाल जाने आने का एक पारंपरिक मार्ग है.

जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है. इस रास्ते पर एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर का एक चेक पोस्ट है. इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनातकार्मिकों द्वारा करने के पश्चात ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है. इस क्रम में दो सूडानी नागरिक भारत से नेपाल जा रही थी. जिसे एसएसबी के अनि सरस्वती कुमार तथा अन्य 06 जवानों द्वारा रोककर पूछताछ किया गया की टीम में महिला जवान भी शामिल थे.

एसएसबी दल द्वारा रोककर पूछताछ के साथ जरूरी कागजातों की जाँच की गई. जाँच के दौरान पाया गया की दो सूडानी महिलाएं अवैध तरीके से नेपाल जा रही थी. उनके वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी। पूछताछ के दौरान दोनों सूडानी महिला ने अपना नाम सावसन अबड़ेलहालिम हमीद सलिह (43 वर्ष), तहाने सादेलडीन एलहज सलिह (50 वर्ष) बताया.  आवश्यक कागजी कार्यवाई उपरांत दोनो सूडानी नागरिक महिलाओं को सुपौल के भीमनगर ओपी थाना पुलिस को सौंपी गई है.

Loading

45
Crime E-paper