CHHAPRA DESK – छपरा में बराबर कोई ना कोई जालसाज लोगों का करोड़ो रुपये लेकर चंपत हो जा रहा है. ऐसे अनेकों मामले अब तक सामने आ चुके हैं. बावजूद लोग रुपए डबल करने के लालच में ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छपरा शहर के दौलतगंज चिकटोली मोहल्ला से सामने आया है. जहां राही इंटरप्राइजेज संचालक नसीम अख्तर एवं उनकी पत्नी सलेहा बेगम के द्वारा लोगों का करोड़ो रुपए जमा कराने के बाद चंपत हो गए हैं.
इस मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी शिवानंद पांडे के द्वारा भगवान बाजार थाने में राशि ₹82.5 लाख धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि लक्की ड्रेसेस संचालक अब्दुल्ला का ₹45 लख रुपए सहित अनेक लोगों से उसके द्वारा रुपए की जालसाजी की गई है.
बैंड बाजे के साथ पुलिस ने चस्पाया इस्तेहार
प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने आज बैंड बाजे के साथ छपरा शहर के दौलतगंज चिकटोली स्थित नसीम अख्तर एवं सलेहा बेगम के आवास पर इस्तेहार चस्पाया. जिसके बाद भी अगर अभियुक्त के द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है तो अगली कार्रवाई में उसके घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ की जेवी ट्रेडर्स कंपनी में कराया गया था करोड़ों का इन्वेस्टमेंट
भगवान बाजार थाना में उक्त धोखाधड़ी के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अलीगढ़ की जेवी ट्रेडर्स कंपनी में मछली व्यवसाय को लेकर पैसे भेजे जाने की बात बताई गई है. दर्ज प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के छितारी थाना क्षेत्र के शिकारपुर लालगढी गांव निवासी मदनलाल शर्मा के पुत्र राजेंद्र कुमार शर्मा को भी आरोपी किया गया. जो कि अपना एक्सिस बैंक का खाता क्लोज करने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो चुका है.
थाना के आवेदक एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र शर्मा, नसीम अख्तर एवं सलेहा बेगम के द्वारा मछली पालन व्यवसाय बताया गया था और मोटा मुनाफा होने का लालच दिया गया था. नसीम अख्तर के द्वारा सभी लोगों को विश्वास में लेकर जेवी ट्रेडर्स से खाते में करोड़ों रुपए का जमा करवाये गये थे. दो-तीन महीने लाभांश सभी को मिलते रहे लेकिन बाद में पता चला कि वह कंपनी अपना खाता क्लोज कर फरार हो चुकी है.
जिसके बाद उन लोगों के द्वारा जब नसीम से पूछताछ की गई तो उसने बोला कि आप लोगों ने कंपनी को पैसा डाला है उनसे बात कीजिए. जबकि कंपनी के खाते से नसीम अख्तर एवं सलेहा बेगम के खाते में करीब ₹62 लाख रुपए जमा किए गए हैं. पीड़ित व्यवसायियों ने बताया कि नसीम अख्तर, सलेहा बेगम और राजेंद्र शर्मा तीनों के द्वारा मिलजुल कर धोखाधड़ी कर सभी लोगों का रुपया गबन किया गया है.