Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा बाज़ार स्थित आर के ज्वेलर्स में विगत 9 मार्च को दिनदहाड़े आभूषण दुकानदार राधा कृष्ण प्रसाद प्रसाद के पुत्र ब्रज भूषण सोनी को गोली मारने के बाद उनके सेल्समैन अनिल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सूचना के बाद व्यवसायियों में दहशत देखते हुए सारण जिला राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष विरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, राम नारायण साह, अमरेंद्र कुमार प्रसाद आदि मढ़ौरा बाजार पहुंचे. जहां उनके द्वारा भयक्रांत पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया गया. जिसके बाद मढ़ौरा बाजार पर दुकानदारों के साथ एक बैठक की गई.
जिसमें विष्णु गुप्ता, शिव कुमार प्रसाद गुप्ता, लल्लन प्रसाद जयसवाल, पंकज कुमार गुप्ता, विवेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, मंटू प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद उप मुखिया तुजारपुर, दिलीप साह, टुनटुन साह, कुणाल सोनी, बमबम कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार गुप्ता, अमित सोनी उर्फ पेंटर, चंद्र भूषण प्रसाद आदि शामिल हुए. सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने एसपी के मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर बातचीत की.
बातचीत के क्रम में उनसे मांग किया कि मढ़ौरा में व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु एक पुलिस पिकेट की स्थापना तथा बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए ताकि व्यवसायियों की सुरक्षा हो. साथ ही इस कांड का उद्भेदन शीघ्राताशीघ्र कर दोषी अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलायी जाए.