मशरक प्रखंड में कागजी विकास पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख हुए आमने सामने ; मुखिया संघ के आमरण अनशन की सूचना पर माहौल गरमाया

मशरक प्रखंड में कागजी विकास पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख हुए आमने सामने ; मुखिया संघ के आमरण अनशन की सूचना पर माहौल गरमाया

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड कागजी विकास को लेकर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख उस समय आमने सामने हो गये जब बीडीओ द्वारा कराये गए विकास कार्य पर मुखिया संघ ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी. मुखिया संघ ने कहा कि पंचायत का विकास तेजी से हो रहा है वही प्रखंड कार्यालय विकास के नाम पर खानापूर्ति करा रही है.

प्रखंड कार्यालय में मुखिया को बैठने तक की कुर्सी नही मिल रही है.कागजी विकास तेज है. प्रखंड कार्यालय परिसर में यह सुनते ही प्रखंड प्रमुख भड़क गये. मुखिया संघ से हो हंगामा होने लगी. प्रमुख रविप्रकाश मंटू ने कहा की आप लोगो को विकास नही दिखाई दे रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर का सभी सड़क व परिसर टक्का है. कही मिट्टी नही है. सब पीसीसी ढलाई है. मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मुखिया बच्चालाल साह सहित कई मुखिया कहने लगे कि प्रखंड कार्यालय में कहा विकास हो रहा है.

कागज में विकास कार्य दौड़ रहा है. कार्यालय परिसर में शुद्ध पानी नसीब नही होता है. शौचालय नही है. यहां तक कि प्रखंड कार्यालय में मुखिया को बुलाया जाता है तो कुछ मुखिया बैठते है तो कुछ खड़ा रहते हैं. मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बने प्रतिनिधि भवन में ताला बंद रहता है.

इसपर बीडीओ ने कहा कि यह तो मुझे भी पता नही है कि इसका ताला चाभी कौन रखता है. मौके पर अरना मुखिया अनिल ठाकुर, दुरगौली मुखिया निकी कुमारी, चार कुदरिया मुखिया धर्मेन्द्र कुमार मांझी, बंगरा मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, कर्णकुदिया मुखिया अशरफ अली, सेमरी मुखिया दिलीप सिंह, नवादा मुखिया ओमप्रकाश सिंह, जजौली मुखिया वरूण यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति