GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनावे स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर योग अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चनावे सेवा केंद्र पर शिव ध्वजारोहण के साथ केक काटते हुए चनावे मंडल कारा से मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह, अंगूर बहन, रूबी बहन, सुनीता बहन और कांति बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
जिसके बाद स्थानीय सेवा केंद्र से शोभायात्रा सेवा केंद्र से निकलकर चनावे गांव में विभिन्न मार्गो से गुजरी. शोभा यात्रा में शिव शंकर, लक्ष्मी नारायण, भारत माता की जीवंत मनमोहक झांकी निकाली गई. सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंगूर बहन ने बताया कि विश्व में बढते अत्याचार की समाप्ति को लेकर परमपिता परमात्मा इस धरा पर पधार चुके है तथा पुरानी कलयुगी दुनिया को स्वर्ग बना रहे हैं.
इसलिए ईश्वरीय विश्वविद्यालय नर से नारायण तथा नारी से लक्ष्मी बनाने का सरल ढंग से निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. इस अवसर पर सैकड़ों भाई बहनो ने हाथों में झंडा एवं बैनर के साथ नारा लगाते हुए नारा दिया कि एक दो एक दो बीड़ी सिगरेट फेंक दो, बीड़ी सिगरेट और शराब यही करता है जीवन खराब. जो बोलेगा ओम शांति, उसके घर में होगा सुख और शांति. जागो जागो हे इंसान भारत में आए शिव भगवान, नारी तू महान है सर्व गुणों की खान है.
कलयुग जाने वाला है सतयुग आने वाला है औरओम शांति का नारा है सारा विश्व हमारा है. कार्यक्रम के संचालन के दौरान ब्रह्माकुमारी कान्ति ने बताया कि समय परिवर्तनशील है. समय परिवर्तन हो रहा है इसलिए हमें खुद को परिवर्तित होना होगा. कार्यक्रम के दौरान स्नेहा बहन, उर्मिला बहन, ललित भाई, मनोरमा माता, चन्द्रिका भाई, प्रेम भाई व जयकिशोर भाई आदि उपस्थित थे.
साभार – आलोक कुमार