CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में घटित घटना में सभी मृतक के परिजनों को अपने निजी कोष से एक-एक लाख रूपये सहायता राशि देने की बात जाप सुप्रीमों व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कही. उन्होंने पटना से सिवान जाने के क्रम में मशरक में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही.
जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव छपरा के मुबारकपुर,मांझी गांव जाए तथा सही जानकारी लेते हुए दोनो पक्ष के बीच क्षेत्र फैले तनाव को खत्म कराते हुए सभी मृतकों के सभी परिजनों को बीस-बीस लाख रूपये मुआवजा राशि दें. जाप सुप्रीमों व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जातीय तनाव सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फैलाये जाने की घटना की जांच सारण एसपी से कराने की मांग की.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यहां माहौल बिगाड़ना चाहते है, जो गलत है. मशरक के एक बड़े नेता को आरे हाथ लेते हुए जाप सुप्रीमों ने कहा कि उनके परिवार के लोग जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं. उन्होने कहा कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कांड में जातीय रंग पर राजनीति नहीं होनी चाहिये, जो गलत है. उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
मृतक के परिजनों को वह जल्द उनके घर पहुचकर उनके परिवार को एक लाख रुपये देंगे और सरकार से 20 लाख रुपये मृतकों के परिजन को देने की मांग करेंगे. सरकार परिजनों को सरकारी नौकरी दे. हम सब मृतक परिवारों के साथ है. कुछ दलों द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करना यह ठीक नहीं है. मौके पर जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, बिजय कुमार ओझा, अनिल गुप्ता, जंगबहादुर, अम्बिका राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.