माइक्रो फाइनेंस कर्मी पर फायरिंग कर ₹5.5 लाख की लूट

माइक्रो फाइनेंस कर्मी पर फायरिंग कर ₹5.5 लाख की लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर अंतर्गत हरिहर नाथ ओपी थाना क्षेत्र स्थित रमना मैदान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कर्मी पर फायरिंग कर ₹5.5 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर उक्त कंपनी के आंचलिक प्रबंधक हृदय नारायण मौर्या ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उनके स्टाफ रोहतास जिले के रंझौली निवासी बबलू कुमार तथा सीनियर केंद्र प्रबंधक वाराणसी के विनोद कुमार लाभार्थियों को पूर्व में दिए गए ऋण के किस्तों में से वसूल की गई.

5.5 लाख रुपए लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान हरिहर नाथ ओपी अंतर्गत मैदान के समीप अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपए छीन लिए. वहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर वे लोग हवा में फायर करते हुए वहां से भाग निकले. मालूम हो कि सोनपुर में लूट की यह पहली घटना नहीं है.

यहां अपराधी ऐसे लूट के कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस लूट को लेकर स्थानीय तथा कुछ प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि ओपी पुलिस बालू व शराब के धंधेबाजो के बीच उलझी रहती है. थाना के ठीक सामने चंद कदम की दूरी पर नशेड़ियों का जमावड़ा होता है. खानापूर्ति के नाम पर पुलिस एक या दो लोगों पर कार्रवाई करती है और पुनः यह सिलसिला जारी रहता है.

ओपी के बगल में ही शराब, गांजा, स्मैक की बिक्री होती है. शाम ढलते ही आसपास के नशेड़ियों का वहां जमावड़ा होने लगता है. नशेड़ी नशा कर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. लूट की इस घटना के बारे में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़