मिशन आदिशक्ति बेटियों व महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु एक हथियार : परियोजना प्रबंधक

मिशन आदिशक्ति बेटियों व महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु एक हथियार : परियोजना प्रबंधक

CHHAPRA DESK – फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन छपरा के द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा के प्रांगण में बेटियों व महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु “मिशन आदिशक्ति” का शुभारंभ महिला हेल्पलाइन छपरा के परियोजना प्रबंधक मधुबाला, महिला थानाध्यक्ष हेमलता, महिला हेल्पलाइन सारण के अधिवक्ता मुन्नी व मीना, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा की प्राचार्या किरण, संगीत शिक्षिका व लोक गायिका प्रियंका कुमारी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

तत्पश्चात स्कूली बच्चियों को महिला सशक्तिकरण से संबंधित जैसे घरेलू हिंसा, महिला स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, नारी शिक्षा, बाल विवाह, महिला सुरक्षा, दहेज प्रथा, साइबर सुरक्षा, सेनेटरी नैपकिन का उपयोग आदि पर महिला हेल्पलाइन छपरा के परियोजना प्रबंधक मधुबाला एवं टीम के सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपायों को बताया गया.


महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने महिला स्वास्थ्य एवं घरेलू हिंसा पर प्रकाश डाला व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं महिलाओं को कैसे सशक्त किया जा सकता है आदि विषय पर विस्तार पूर्वक बताया, वही महिला थानाध्यक्ष हेमलता ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बेटीयों को यदि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह तुरंत भयमुक्त होकर पुलिस थाने में या महिला हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराएं.


रचना पर्वत ने लड़कियां अपनी आत्मरक्षा कैसे करें उसके बारे में बताया गया, नैपकिन के उपयोग एवं उसके फायदे के बारे में बताया गया तथा समाज में पीरियड्स से संबंधित लड़कियों एवं महिलाओं के मन की भ्रांतियों को दूर किया गया. वहीं संगित शिक्षिका ने दहेज प्रथा, साइबर क्राइम के दुष्प्रभाव को बताया, बाल विवाह रोकने तथा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपील की.


तत्पश्चात अधिवक्ता मुन्नी व मीना ने तमाम समस्याओं के कानूनी समाधान के बारे में बताया. वहीं संस्था अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि सिर्फ शहरों में ही नहीं गांव में भी आज महिलाएं सशक्त हो रही है जो बताता है कि हमारा देश बदल रहा है हम एक नए भारत की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं. इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों में लहलादपुर प्रखंड संयोजक महावीर प्रसाद एवं विद्यालय के तमाम शिक्षिकाएं जैसे अलका सहाय सहित अन्य उपस्थित थीं.

Loading

11
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़