मुखिया के सहयोगी को सिर में गो’ली मारने के बाद सीने पर क’ट्टा रखकर भागे बदमाश

मुखिया के सहयोगी को सिर में गो’ली मारने के बाद सीने पर क’ट्टा रखकर भागे बदमाश

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर फुलवरिया गांव स्थित बांध के समीप बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने के बाद कट्टा उसके सीने पर रखकर फरार हो गया. सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी ढोढा साह के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत साह के रूप में की गई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वही सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. परिवार वालों ने बताया कि रंजीत स्थानीय मुखिया मनीष सिंह के साथ रहता था. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. फिलहाल परिवार वाले भी कुछ कहने से बच रहे हैं. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के मौसेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि बदमाश गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके सीने पर कट्टा रखकर भागे हैं. वही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त कट्टा को उसके सीने पर रखकर भागे हैं. इस मामले में मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारकर रंजीत साह की हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Loading

278
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़