मुख्तार अंसारी के करीबी की कोर्ट में गो’ली मारकर ह’त्या ; वकील की ड्रेस में थे कातिल

मुख्तार अंसारी के करीबी की कोर्ट में गो’ली मारकर ह’त्या ; वकील की ड्रेस में थे कातिल

LUCKNOW DESK – उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के करीबी एक कुख्यात माफिया की कोर्ट में ही गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है. कातिल वकील की ड्रेस पहनकर आए थे और उन्होंने कोर्ट में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है.


हालांकि घटना के बाद एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर की पहचान जौनपुर के केराकत निवासी विजय यादव के रूप में हुई है.
वारदात को लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव जीवा माहेश्वरी के रूप में हुई है. गोली लगने पर संजीव की मौके पर ही मौत हो गई.

बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी था संजीव जीवा

संजीव जीवा बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की ह’त्या का आरोपी था. उसने 10 फरवरी 1997 को बीजेपी नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की ह’त्या की थी. इसके अलावा वह कई दूसरे मामलों में अभियुक्त था. संजीव जीवा पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. उसका कनेक्शन मुख्तार अंसारी के साथ है. वह मुख्तार का शूटर रहा है. इसका नाम चर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी सामने आया था. संजीव इस वक्त यूपी की लखनऊ जेल में बंद था.

90 के दशक में जुर्म से जुड़ा जीवा

अपराध की दुनिया में संजीव के कदम रखने की बात की जाए तो उसने सबसे पहले 90 के दशक में अपना वर्चस्व बनाना शुरू किया था. इसके बाद उसने आम लोगों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन में भी अपनी आतंक फैलाना शुरू कर दिया.

कंपाउंडर से अपराध की दुनिया में रखा था कदम

संजीव अपने जीवन के शुरुआती जीवन में कंपाउंडर था. नौकरी करते वक्त ही उसके मन में अपराध ने जन्म ले लिया और संजीव ने दवाखाना संचालक का ही अपहरण कर लिया. जिसके बाद उसके हौसले बुलंद होते गए और 90 के दशक में जीवा ने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे को किडनैप कर लिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने फिरौती के एवज में दो करोड़ रुपए की मांग की.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़