मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार में प्रतिवर्ष 8000 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार : उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

Chhapra Desk –  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार में प्रतिवर्ष 8000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा उक्त बातें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तरैया में कहा. शनिवार को उद्योग मंत्री मसरख के सनौली गाँव मे संजय सिंह के यहाँ अखण्ड अष्टयाम में शामिल होने जा रहे थे. जिसके दौरान तरैया में विधायक सह सतारुढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री का फूल-मालाओं एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़क,पानी,बिजली की कोई दिक्कत नही है. मढ़ौरा एवं छपरा में उद्योग की चमक जो पहले थी. उसे वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से बात चल रही है. मैं इसके लिए प्रयासरत हूँ।बिहार में कोरोना के बाद सबलोगों ने तय किया कि अपने गाँव मे ही काम करें. इसके लिए हम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन ले रहे है. लगभग 60 हजार आवेदन आए है. जिसमें किसी दलाल का नही चलेगा. हम लॉटरी के माध्यम से उसमे से 8000 बेरोजगारों को रोजगार देंगे।उक्त मौके पर बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह,योगेंद्र सिंह कुशवाहा,गुड्डू सिंह,सुरेश सिंह, दिग्विजय सिंह,अनिल सिंह,बच्चा सिंह,रंजीत सिंह,सर्वानन्द सिंह,रणविजय सिंह,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश सिंह,मनु सिंह,अमरनाथ सिंह,शेखर सिंह,संजय सिंह,श्रीकांत सिंह व अन्य मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़