राजद नेता राम इकबाल यादव का हत्यारोपी गिरफ्तार

राजद नेता राम इकबाल यादव का हत्यारोपी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मीरगंज पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए राजद नेता राम इकबाल यादव के हत्याकांड के आरोपी अभिमन्यु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस आरोपी के गांव जिगना जगरनाथा में छापेमारी की, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इसी आरोपी के द्वारा सुपारी देकर राम इकबाल यादव की हत्या करवाई गई थी. बताते चलें कि 13 मई 2022 को राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

 

उस मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें दो लोग पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं और अब उसकी भी गिरफ्तारी हो गई है. इस मामले में और भी नामजद आरोपी नागेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और सचिन कुमार अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और पूर्व से इस कांड में आकाश यादव तथा प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

 

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़