CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा कला गांव में राजनीतिक रंजिश को लेकर पूर्व जिला पार्षद की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बीती देर रात्रि की है और उनकी मौत उपचार के क्रम में पटना में हुई है. मृत पूर्व जिला पार्षद धरहरा कला गांव निवासी 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह बताये गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि पूर्व से चले आ रहे राजनीतिक रंजिश को लेकर पंचायत भवन के समीप मुखिया परिवार व पूर्व जिला पार्षद के परिवार के बीच जमकर मारपीट के बाद चाकूबाजी होने लगी. उस दौरान दोनो तरफ से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए.
जिसमें गंभीर रूप से जख्मी कुछ लोगों को पटना रेफर किया गया था, जहां उपचार के क्रम में पूर्व जिला पार्षद की मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धरहरा पंचायत भवन के समीप दोनों परिवार लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर एक दूसरे के उपर प्रहार करने लगे और देखते ही देखते दोनों तरफ से कई लोग लहूलुहान होकर तड़पने लगे. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां जख्मी की गंभीर हालत देखते हुए छपरा सदर अस्पताल और वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
वहीं इस घटना के बाद अस्पताल व थाना परिसर में देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. उस दौरान जख्मी में एक पक्ष से स्थानीय धरहरा कला गांव के अमनौर भाग एक के पूर्व जिला पार्षद भाजपा नेता 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह, उनके 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं दूसरे पक्ष से उसी गांव के धरहरा पंचायत के मुखिया पति सह पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, उनके 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह, 23 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार एवं ममेरा भाई सुमित कुमार जख्मी हुए थे.
उस दौरान गंभीर स्थिति में पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह एवं मुखिया पुत्र गोलू उर्फ गौरव कुमार सिंह को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां पूर्व जिला पार्षद की उपचार के दौरान आज मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इस घटना के सम्बंध में मृतक आशुतोष सिंह के घायल पुत्र आदित्य का कहना है कि बुधवार की संध्या आठ बजे पिता के साथ बाइक से नेवता कर के आ रहे थे. पिता एक हाथ से दिबयांग थे. मैं बाइक चलाकर ले आ रहा था. गांव में जैसे ही धरहरा पंचायत भवन के निकट पंहुचा मुखिया के साथ सभी परिजन उसमें छुपे हुए थे और लाठी-डंडा और धारदार हथियार व बंदूक के साथ निकल अचानक जानलेवा हमला कर दिया और सिर से लेकर पांव तक चाकू व अन्य हथियार से गोद दिया.
जिससे हमदोनो खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े हुए थे. तब गांव के कुछ लोगो ने आनन फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया. वहीं मुखिया पक्ष के लोगों द्वारा उनको आरोपित किया जा रहा है. विदित हो कि मृतक आशुतोष सिंह 2001 में अमनौर भाग -1से प्रथम पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद से निर्वाचित हुए थे. इस बार भी जिला पार्षद के प्रत्यासी थे. परन्तु उनकी हार हो गई. उनको एक पुत्र व दो पुत्री है. किसी की शादी नही हुई है. पिता के मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना पर वहां पहुंचे डीएसपी नरेश पासवान व थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस त्वतारित करवाई करते हुए मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.