रिवाल्वर ताने पोज वायरल करने के मामले में पुलिस ने इबरार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिवाल्वर ताने पोज वायरल करने के मामले में पुलिस ने इबरार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में ररिवाल्वर ताने पोज वायरल करने के मामले में पुलिस ने इबरार को गिरफ्तार कर जेल दिया है. गिरफ्तार युवक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी फारूक अब्दुल्ला का पुत्र इबरार आलम उर्फ बिट्टू है. उसको इसुआपुर थाना ने रिवाल्वर चमका कर फोटो खिंचवाने तथा उसे वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत इसुआपुर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भेजे गए इस फोटो का पहचान किया गया.

पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया तथा जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि उस युवक के रिवाल्वर वाले फोटो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया था. लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ कहने से कतरा रहा था. लेकिन जैसे ही यह वायरल फोटो थाना को मिली, थाना ने सत्यापन कर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसके द्वारा वायरल किए गए फोटो में दिख रहे रिवाल्वर की जांच कर रही है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़