लू’ट कांड का उद्भेदन ; घटना में प्रयुक्त कार के साथ 04 अ’पराधी गि’रफ्तार

लू’ट कांड का उद्भेदन ; घटना में प्रयुक्त कार के साथ 04 अ’पराधी गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज स्टेशन से बस स्टैण्ड जाने के क्रम में चार अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को मोतीहारी जाने वाली गाड़ी में कहकर कार में बैठा लेने और रास्ते में उनके साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड का उद्भेदन कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चम्पारण के केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव निवासी जयप्रकाश राय उर्फ जय प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पकड़ी डुमरिया गांव निवासी विनय सहनी एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी कृष्णा सहनी शामिल हैं. जिनके पास से लूट का ₹3 हजार, 05 एटीएम कार्ड एवं दो आधार कार्ड एवं लूट में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद किया है.

विदित हो कि विगत 20 जुलाई को गोपालगंज जंक्शन से बस स्टैंड जाने के दौरान पूर्वी चम्पारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भलुआ गांव निवासी पासपित पासवान के पुत्र बालाजी पासवान को गोपालगंज से मोतीहारी ले जाने के दौरान गाड़ी से आगे आगे मांझागढ एन० एच० 27 कोईनी ऑवर ब्रिज के समीप गाड़ी रोक दिए और हथियार के बल पर 01 लाख 17 हजार रूपया तथा दो एटीएम कार्ड लूट लिए.

उस संदर्भ में माझागढ़ थाना कांड सं० 249/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के मदद से कांड का उदभेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 04 अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त कार, नगद 3000 रूपया एवं दो ए०टी०एम० कार्ड लूटा हुआ बरामद किया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़