GAYA DESK – गया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिलहाल पूरे एक्शन में हैं. बीते दिनों औचक निरीक्षण के बाद से हरकत में आ गए हैं. जिले के विभिन्न थानों में लापरवाही पूर्वक कार्य करने वालों को इधर से उधर तैनाती की गई है.
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने देर रात्रि की है
देर रात को कार्रवाई की सूची जारी कर सात पुलिस पदाधिकारियों को अलग थानों में तैनाती की है. एसएसपी आशीष भारती ने देर रात्रि आदेश जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी को पद भार ग्रहण करने का आदेश दिया है. ओपी अघ्यक्ष गहलौर के सूर्यवीर कुमार गुप्ता को कअनि कोतवाली थाना में अनुसंधान ईकाई, महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी को ओपी अघ्यक्ष गहलौर ओपी बनाया गया है.
ओपी अघ्यक्ष चेरकी ओपी के मधु कुमारी को महिला थानाध्यक्ष का पदभार दिया गया है. कअनि कोतवाली थाना के रामजी प्रसाद को ओपी अघ्यक्ष चेरकी बनाया गया तथा अनु/जनजाति/जन जाति के थानाध्यक्ष शिव चंद्र पासवान को पुलिस केन्द्र, गया भेजा गया. कअनि बाराचट्टी के मनोज कुमार को अनु/जनजाति/जन जाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया. पुलिस केन्द्र, गया के अनिल कुमार को मउ ओपी बनाया गया है.
वहीं महिला थाना प्रभारी कज तबादले पर महिला विकास मंच राष्ट्रीय टीम ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया है. इसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी गया को विचार करना चाहिए. महिलाओं कि मांग है कि ऐसी महिला थानाध्यक्ष पहली बार गया जिला को मिली थी. उन्हें पुनः महिला थानाध्यक्ष बनाना जाए.