विजिलेंस की टीम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को रंगे हाथ दबोचा

विजिलेंस की टीम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को रंगे हाथ दबोचा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची विजिलेंस की टीम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस टीम के द्वारा अचानक छापेमारी कर की गई गिरफ्तारी से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. बताते चलें कि शिकायत के बाद पहुंची विजिलेंस की टीम ने परसा स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान को ₹10 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

जिसके बाद विजिलेंस की टीम उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में बताया जाता है कि स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा ₹10000 की घूस मांगे जाने की शिकायत वहां पदस्थापित नर्स जूली कुमारी के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही उसने उसके द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक को ₹10000 दिया गया. तत्क्षण स्वास्थ्य प्रबंधक को घूस लेते समय दबोच लिया गया. हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई.

 

इस विषय पर पूछे जाने पर परसा थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जाहिर की है. बताया जाता है कि नर्स जूली कुमारी के वेतन का एरियर बकाया है. जिसके भुगतान को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा ₹10000 घूस की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने मामले को सही पाते हुए जाल बिछाया और स्वास्थ्य प्रबंधक जाल में फस गया.

 

वहीं विजिलेंस टीम के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंध की गिरफ्तारी के कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि इससे पूर्व बिजनेस की टीम के द्वारा गत वर्ष छपरा सदर अस्पताल में छापेमारी कर एक किरानी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसकी शिकायत एक चिकित्सक के द्वारा की गई थी और उसे रकम लेते समय रंगे हाथ दबोचा गया था.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़