विद्यालय में शिक्षिका गोली मारने के बाद दूसरे दिन पसरा सन्नाटा ; अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विद्यालय में शिक्षिका गोली मारने के बाद दूसरे दिन पसरा सन्नाटा ; अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK- सारण जिला के नगरा ओपी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में कार्यरत शिक्षिका नमिता कुमारी को दिनदहाड़े विद्यालय में घुसकर गोली मारे जाने की घटना के बाद दूसरे दिन विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं इस घटना को लेकर गांव में अपराधियों का खौफ है. कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को विद्यालय भेजने से कतरा रहा है.

गोली लगने से जख्मी शिक्षिका का उपचार पीएमसीएच पटना में चल रहा है. जहां होश आने के बाद उनके द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शिक्षिका के बयान पर इस संबध में खैरा थाना कांड संख्या-68/23 दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन किया गया है. जिनके द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि उन अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विदित हो कि बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े विद्यालय में घुस शिक्षिका के सीने में गोली मार दी थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के मुरार टोला निवासी मनजीत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी कुमारी नमिता है. जो कि गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के दौरान अपराधी उसे गोली मारकर फरार हो गये थे. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़