CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव टोला गांव में टूटकर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार राय के रूप में की गई. छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
उस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह खेत की तरफ से लौट रहा था तभी वार्ड नंबर-8 स्थित पानी टंकी के समीप टूट कर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आ गया. जिसके कारण वह गिरकर अचेत हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हुई है.
परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण टूट गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद छपरा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.