विवाहिता की हत्या कर घर वाले घर छोड़कर फरार ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

विवाहिता की हत्या कर घर वाले घर छोड़कर फरार ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK- सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत अरवा गांव में ससुरालवालों के द्वारा विवाहिता की हत्या लगाकर किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. मृत विवाहिता जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के अरवा सहाजितपुर गांव निवासी गौतम मांझी की 25 वर्षीय पत्नी राधिका देवी बतायी गई है. इस सूचना के बाद मृत महिला के घरवाले भागे-भागे उसके ससुराल सहाजितपुर पहुंचे, जहां देखे कि वह घर के कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से लटक रही है.

 

जिसके बाद साड़ी काटकर उसके शव को पंखे से उतारा गया और इस बात की सूचना सहाजितपुर थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दौरान मृत महिला के चाचा सिवान जिला के सैदपुर जामो बाजार निवासी संर्वजीत मांझी ने बताया कि आज सुबह उनकी भतीजी के द्वारा घर पर फोन कर सूचना दी गई थी कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. जिसके बाद वे लोग उसे समझाये.

तभी उन्हें दोपहड़ में सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद वे लोग भागे-भागे सहाजितपुर उसके घर पहुंचे तो देखा कि घर पर उसका एक छोटा बच्चा है और घरवाले फरार हैं. उसका शव साड़ी के सहारे पंखे से लटक रहा है. जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इस मामले में पीड़ित परिवार वालों के द्वारा पति समेत ससुराल जनों को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

Loading

50
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़