विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हित चिंतक अभियान का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हित चिंतक अभियान का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

CHHAPRA DESK – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सारण जिला इकाई के द्वारा हित चिन्तक अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अरुण पुरोहित विनोद कुमार सिंह अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया. उस अवसर पर नगर संयोजक अनुज बजरंगी धनंजय कुमार, प्रभात कुमार सिंह, रोहन भारती, गौतम बंसल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

उपस्थित सभी पदाधिकारी गण नए लोगों को सदस्य बनाने पर विश्व हिंदू परिषद के विषय में विस्तार पूर्वक बताया. अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का 60 वर्ष पुर्ण होने पर हित चिन्तक नये सदस्यों को जोड़ने का अभियान जिला के बीसों प्रखंडो में चलाया जा रहा है. वहीं धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने बताया कि भारतवर्ष में एक पखवाड़े तक चलने वाले इस कार्यक्रम में एक करोड़ लोगों को नया सदस्य बनाया जाएगा.

नगर संयोजक अनुज बजरंगी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जबरन धर्मांतरण को रोकने रक्तदान, धार्मिक सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहता है. इस अवसर पर शहर के मारुति मानस मंदिर के सचिव सत्यनारायण शर्मा को सदस्यता कूपन अरुण पुरोहित ने देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही समाज के हर क्षेत्र के लोगों को हित चिंतक बनाकर रसीद कूपन दिया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार एक पखवारे तक चलता रहेगा.

Loading

E-paper