CHHAPRA DESK – छपरा शहर में मकर संक्रांति का दिन तो शुभ बीता, लेकिन रात होते-होते एक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने जिले को शर्मसार कर दिया. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं नगर थाना पुलिस एक्शन में आई और बच्ची को साथ लेकर देर रात्रि ही छपरा सदर अस्पताल पहुंची, जहां रात्रि में ही बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस सूचना के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं मोहल्ले वासियों में आक्रोश भरा हुआ है. गैंगरेप की इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

समाचार प्रेषण तक दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया छपरा सदर अस्पताल में पूरी की जा रही है. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक बच्ची व उसके परिजनों के द्वारा गैंगरेप की सूचना दी गई है. जिसके बाद बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं वह दल बल के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद विशेष जानकारी हो सकेगी. वैसे वह आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हुए हैं.

![]()

