CHHAPRA DESK – छपरा की नवनिर्वाचित उप महापौर रागिनी कुमारी और उनके पति समाजिक कार्यकर्ता धर्मनाथ पिंटू ने अपने शादी की सालगिरह पर रक्त दान कर समाज के लिए एक मिशाल पेश किया है. नगर निगम की डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने जहां पहली बार रक्तदान किया है, वहीं उनके पति धर्मनाथ पिंटू ने 37वीं बार रक्त दान किया. इस मौके पर डिप्टी मेयर ने बताया कि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी की ज़िंदगी बचती है तो इससे बड़ा मानव सेवा और क्या हो सकता है.
सभी को रक्त दान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी की ज़िंदगी ना जाये. छपरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉक्टर किरण ओझा के द्वारा डिप्टी मेयर एवं उनके पति से 1-1 यूनिट ब्लड लेकर ब्लड बैंक में जमा किया गया. मौके पर ब्लड बैंक से धर्मवीर कुमार सहित ब्लड बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे. मौके पर उपस्थित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों उनके इस प्रयास की प्रशंसा की.