शिक्षकों के क्रांतिकारी नेता डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने एमएलसी पद के लिए किया नामांकन

शिक्षकों के क्रांतिकारी नेता डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने एमएलसी पद के लिए किया नामांकन

CHHAPRA DESK- बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ चन्द्रमा सिंह ने भारी हुजूम के बीच आज दिनांक 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के अवसर पर पांचों जिले से आए हर कोटि के शिक्षकों में एक अजीब उमंग देखा गया, जो डाॅ सिंह को स्थापित करने के लिए दृढ़संकल्पित दिखे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सभी की समस्याओं के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त किया और सदन में ईमानदार संघर्ष का संकल्प लिया.

सभा की अध्यक्षता कर रहे सारण माध्यमिक शिक्षक संघ के कद्दावर नेता पूर्व जिला सचिव राजा जी राजेश ने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि यह उपचुनाव एक अवसर है. अगर चूक गए तो फिर लम्बे समय तक एक रिक्ति आ जाएगी. अत: बिना किसी तर्क के डाॅ चन्द्रमा सिंह को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाने का काम करें.

अन्य वक्ताओं में रजनीकांत सिंह, आशीष कुमार सिंह मोतिहारी, कमलाकांत ठाकुर गोपालगंज, पुनीत रंजन छपरा रामसागर पासवान सिवान, रंजय सिंह छपरा, महमूद आलम, राजेश प्रताप सिंह, सुनील यादव, विजय कुमार भास्कर, डॉ अनिल पांडेय, मोतिहारी, नीरज कुमार मोतिहारी, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार सिंह, अनुपम राम, कमलेश सहनी, चन्दन तिवारी, मो शमीम, रविशंकर गुप्ता, रामविलय प्रसाद, विकास मह्शी, राजकुमार सिंह, कृष्णा, ओमप्रकाश राय, आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे. उन सभी ने सभागार में उपस्थित सभी मतदाताओं से एक स्वर में डॉ चंद्रमा सिंह को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया. मंच संचालन अनील कुमार मंडल ने किया. उक्त बातें की जानकारी मीडिया प्रभारी यशपाल कुमार ने दी है.

Loading

70
E-paper शिक्षा