शिक्षक की डेंगू से मौत के बाद विद्यालय में शोक की लहर

शिक्षक की डेंगू से मौत के बाद विद्यालय में शोक की लहर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय एकावन के प्रधानाध्यापक की डेंगू से इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके मौत की खबर सुनकर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं परिजनों का रो -रो कर हाल बेहाल हो गया. उनके निधन पर सभी सरकारी विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं विधालयो में छुट्टी घोषित कर दी गई. उनके पैतृक गांव बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में भी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया.

मृत शिक्षक चरिहारा गांव निवासी स्वर्गीय अंबिका सिंह के पुत्र मुद्रिका सिंह थे. वे कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे और बीएलओ भी थे. बताते चलें कि मुद्रिका सिंह विगत कुछ दिनों से डेंगू सज पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था. उन्हें पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. आम से खास लोगों ने उनकी मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वालों के बीच गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बीडीसी संजय सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, जाप महासचिव नेता संजय सिंह , शिक्षक नेता कुमार प्रमोद, संतोष सिंह, शिक्षक मुकुल सिंह, विनय सिह, अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, दवा व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह, सीबीएफ ईंट के संचालक युगल किशोर सिंह, अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत अन्य थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़