CHHAPRA DESK – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. जिसमें बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध में जिला मुख्यालय पर कल 5 जुलाई को आयोजित एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन पर चर्चा किया गया . कार्यकर्ताओं ने कहा जिस प्रकार से बिहार के अंदर डोमिसाइल नीति हटाने से शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया जा रहा है.

वह काफी निंदनीय है. बिहार के अंदर शैक्षणिक व्यवस्था अत्यंत दयनीय हो चुकी है. जिसकी चिंता बिहार सरकार को नहीं है. इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहा है. इसी कड़ी में 5 जुलाई को शहर के नगरपालिका चौक पर अभाविप कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना आयोजित होगा. जिसकी तैयारी को लेकर आज बैठक की गई व रणनीति तैयार की गई.

इस बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरूषोत्तम कुमार, जिला संयोजक रवि शंकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, अमर पांडे, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, अनमोल पाण्डे, शिवम कुमार, रिशु राज, शुभंकर कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, रोहित महराज आदि शामिल थे.

![]()

