श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में गुजरात के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में गुजरात के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

CHHAPRA DESK – श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान गुजरात के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. सूचना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से उस व्यक्ति के शव को उतारा गया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान बलसाड (गुजरात) जिले के चित्रकूट धाम गांधीबड़ी उमबरगांव निवासी उदय भान सिंह के 36 वर्षीय पुत्र विपिन उदय भान सिंह के रूप में की गई.

 

छपरा जंक्शन जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताते चलें कि विपिन उदय भान टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जो कि अपने परिवार सहित मुजफ्फरपुर जा रहा था.

इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई और सूचना के बाद छपरा जंक्शन जीआरपी द्वारा उसके शव को ट्रेन से उतारकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों के अनुसार उसकी तबीयत भी कुछ दिनों से खराब चल रही थी और ट्रेन में अचानक मौत हुई है.

 

Loading

68
E-paper