श्रम अधिकार दिवस पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया उद्धघाटन

श्रम अधिकार दिवस पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया उद्धघाटन

CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में छपरा शहर के श्रीनन्दन पथ स्थित चन्द्रावती ऑडिटोरियम में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि एवं उद्धघाटन कर्त्ता अध्यक्ष बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग डॉ हिमांशु चक्रपाणि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सहायक श्रमायुक्त, सारण प्रमंडल छपरा प्रशांत राहुल के द्वारा किया गया.

सारण जिले के विभिन्न श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में सारण जिले के विभिन्न श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों को विभिन्न श्रम कानूनो तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाये, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना इत्यादि के विषय में बताया गया.

सहायक श्रमायुक्त सारण, प्रमंडल छपरा द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न श्रम कानूनो, योजनाओं एवं विभाग की कार्य प्रणाली तथा विभाग की उपलब्धियों पर चर्चा किया गया। सहायक श्रमायुक्त महोदय द्वारा औधोगिक विवाद अधिनियम, 1947 एवं कर्मकार प्रतिकर अधिनियम, 1923 पर विस्तृत जानकारी दिया गया. मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा बाल श्रम अधिनियम, 1986 पर वितृत जानकारी देते हुए बताया गया की राज्य सरकार बाल श्रम उन्मूलन प्रति कृत संकल्पित है.

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोज अध्यक्ष डॉ हिमांशु चक्रपाणि के द्वारा सीता देवी, ललन महतो, पुतुल देवी, सरिता देवी, संजय सिंह, मुन्ना प्रसाद को विवाह सहायता योजना की राशि- 50000/- प्रत्येक लाभुको को डेमी चेक दिया गया. वहीं उषा देवी को मृत्यु लाभ- 200000/- की राशि का डमी चेक दिया गया. विगत दो माह में कुल 51 लाभुको को विवाह सहायक योजना एवं 07 लाभुकों को मृत्यु लाभ दिया जा चुका है. अंत में दिवाकर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर छपरा द्वारा धन्यावद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई.

 

Loading

23
E-paper