CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत खोदाईबाग मुख्य मार्ग पर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे टहल रही महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतका की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह की 50 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि वह महिला आपने बेटे के साथ सड़क किनारे टहल रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगो द्वारा पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया. हालांकि मौका देख ट्रक चालक फ़रार हो गया.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लेकर चली गई. मृतका के बेटे ने बताया कि मां रोजाना की तरह टहल कर वापस आ रही थी तभी बंगरा गांव के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के बाद महिला अचेत होकर गिर पड़ी. जिसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सको ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.