सड़क दुघर्टना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना में मौत ; शिक्षकों में शोक

सड़क दुघर्टना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना में मौत ; शिक्षकों में शोक

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी पथ 227A पर देवरिया हनुमान मंदिर के समीप बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार शिक्षक की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई. उनका उपचार पटना के रोविन हॉस्पिटल में रविवार को मौत हो गई. मृत शिक्षक देवरिया गांव निवासी स्व नन्दकिशोर भगत के 50 वर्षीय पुत्र माधव भगत बताये गए हैं.

उनके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव रविवार को मशरक थाने पर लाया गया, जहां मशरक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. बहरौली पंचायत के राज अहमद उर्फ मुन्ना अहमद ने बताया कि देवरिया गांव निवासी माधव भगत शिक्षक बीते दिनों साइकिल से स्कूल से घर देवरिया लौट रहे थे.

उसी बीच देवरिया हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार ने जोड़दार टक्कर मार दी थी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये और ग्रामीणों ने इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. जहां उक्त शिक्षक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई.

वही मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं. शिक्षक के भाभी चिंता देवी ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल और बच्चों को ट्यूशन पढाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उनकी मौत पर पत्नी फुलमति देवी सहित परिवार में कोहराम मच गया है.

Loading

11
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़