CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बरेजा गांव के समीप अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गोढा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव शर्मा का 33 वर्षीय पुत्र सर्वजीत शर्मा बताया गया है. जो कि एकमा थाना क्षेत्र स्थित बाजार पर अपनी गैराज चलता था.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनो ने बताया कि बीती रात्रि वह एकमा स्थित अपने गैराज को बंद कर वापस घर आ रहे थे. उसी क्रम में दाउदपुर थाना अंतर्गत बरेजा गांव के समीप किसी अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें दाउदपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें देर रात्रि छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया,

जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. वही उनके मौत की सूचना मिलते हैं घर पर कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.

![]()

