सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए परिजनों को प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

Chhapra Desk – सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सारण के दो शहीदों के परिजनों को जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत गुप्ता के नेतृत्व में अपर समाहर्ता गगन, डीइओ अजय कुमार सिंह, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ विश्वामित्र पांडे, प्रिंसिपल जिला स्कूल मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव, एएनओ जिला स्कूल व सुभाष कुमार, शिक्षक जिला कम्प्यूटर सोसायटी छपरा के सहयोग से शहीदों के परिजनों को प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में महाविद्यालयों के बहुत सारे कैडेटों ने भाग लिया. जिसमें प्रमुख रूप से बबलू कुमार, चुनमुन कुमार, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद रहें. संचालन ले कर्नल अभिजीत गुप्ता ने किया.

विदित हो कि लांस नायक विन्दा राय 7 गार्ड रेजिमेंट में रेडियो आपरेटर की ड्यूटी करते हुए 1971 की जंग में शहीद हुए थे. उनका परिवार सारण जिले के पैगा गांव में रहता है. उनकी पत्नी काली की मृत्यु 2011 में ही हो गया है. ऐसे में उनके पुत्र भगवान राम और रामजी राय को प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए स्मृति चिन्ह को भेंट किया गया.


वहीं दूसरी शहादत देने वाले सारण प्रमंडल के गार्ड्स में प्रभु नाथ सिंह भी 7 गार्ड रेजिमेंट में कार्यरत थे. वह भी अपनी शहादत देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनका घर गोपालगंज जिले के जिगना गांव में है. ऐसे में उनकी पत्नी मीन्डा देवी को प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनकी पत्नी मीन्डा देवी फफक-फफक कर रो पड़ी. अपर समाहर्ता ने उन्हें समझाया और सन्तावना दिया कि भारत की मान मर्यादा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिया. ये हम सब के लिए गौरव की बात है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़