सब्जी खरीदकर घर जा रही महिला को ब’दमाशों ने मारी गो’ली, भर्ती

सब्जी खरीदकर घर जा रही महिला को ब’दमाशों ने मारी गो’ली, भर्ती

GOPALGANJ DESK – बिहार में अआपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है. जहां सब्जी खरीद कर लौट रही महिला को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां उसका इलाज जारी है. दूसरी तरफ इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के सुग्रीव मांझी की पत्नी नीतू देवी सब्जी खरीदने हुस्सेपुर बाजार गई थी. सब्जी खरीदने के दौरान उसे देर हो गया और वापस अपने घर जा रही थी. वह घर के पास पहुंची ही थी कि पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और उसे गाली देने लगे.साथ ही बाइक पर सवार लोगों ने उसे केस उठाने की धमकी दी और नहीं मानने पर इज्जत लूटने की बात कहकर उसे पकड़ने लगे.

वहीं नीतू अपराधियों से जान बचाकर अपने घर की तरफ भागने लगी. इतनी देर में जक अपराधी के द्वारा नीतू देवी को गोली मार दी गई. पहली गोली निकल गई, जबकि दूसरी गोली लग गई. गोली लगने के बाद नीतू वहीं गिर गई. बाइक सवार चारों अपराधी हथियार लहराते वहां से फरार हो गए. घायल नीतू को तुरंत अस्पताल लाया गया,

जहां से उसे सदर अस्पताल, गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में नीतू देवी के बयान पर हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लक्षीराम गांव के मुन्ना यादव और लल्लन यादव तथा दूबवलिया गांव के अजय चौहान एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़