सर्पदंश से अचेत महिला की उपचार के दौरान मौत

सर्पदंश से अचेत महिला की उपचार के दौरान मौत

CHHAPRA DESK- सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत धनौती गांव में सर्पदंश से अचेत एक महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी महेश राय की 50 वर्षीय पत्नी छाठो देवी बताई गई है. घटना के संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती शाम घर के बाहर बैठी थी, तभी किसी विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया.

जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा था. उपचार क्रम में देर शाम उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना उन लोगों के द्वारा पानापुर थाना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

Loading

61
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़