CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव स्थित अपने ससुराल गये युवक की डूबने से मौत हो गई. आज उसका शव अकबरपुर पुल से बरामद किए जाने के बाद, जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा. मृत युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहन कोठिया गांव निवासी मिथिलेश ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र सतीश ठाकुर बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने ससुराल दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गया था.

जहां बीते दिन वह अकबरपुर पुल से कूद कर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुल में उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. आज जब गोताखोरों की मदद से उसके शव की तलाश की गई तो पुल से उसका शव बरामद कर लिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा रहा. वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

![]()

