सारण एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने लोगों के छीने गये एवं चोरी गये पांच मोबाइल फोन को बरामद कर सौंपा

सारण एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने लोगों के छीने गये एवं चोरी गये पांच मोबाइल फोन को बरामद कर सौंपा

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत Cyber Cell (CCSMU), सारण एवं तकनीकी शाखा के द्वारा नागरिक सेवा हेतु लोकोन्मुखी कदम के रूप में किये जा रहे प्रयास के क्रम में कुल 05 आम नागरिकों के खोए मोबाईल सेटो को विधिवत बरामद कर उनके धारकों को उचित पहचान पर हस्तगत किया गया. एसपी ने बताया कि लगभग पचासी हजार ( 85,000) रूपये लागत के 05 मोबाईल सेट खोजकर संबंधित 05 मोबाईल धारकों को वापस किया गया है, जिसमें सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर केशो निवासी बिक्की सिंह, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल कैंपस निवासी विजय शंकर मिश्रा, पता सदर अस्पताल कैम्पस, थाना-, जिला-सारण

03

04

बलबीर कुमार सिंह पता नैनी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण रीता देवी, पता-श्रीनगर मठिहान, थाना-दरियापुर, जिला-सारण मन्टु कुमार, पता शंकरपुर रोड थाना दिघवारा, जिला- सारण 05

प्राप्त कराये गये मोबाईल का नाम / मॉडल

Samsung Galaxy 8s 5G

| Samsung Galaxy M11

Samsung Galaxy A03s

Vivo 91i

इस प्रकार आज कुल 05 आमजनों को उनके खोये हुए 05 मोबाईल सेट जिसका अनुमानित मुल्य लगभग पचासी हजार (85,000) रूपये है, को ढूंढकर मोबाईल धारकों को वापस किया गया। सारण जिला में साइबर सेल और टेक्निकल सेल कार्यरत है, जिसके पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा सिटीजन सेंट्रिक सेवा अन्तर्गत लोकहित का यह सराहनीय कार्य किया गया है, जो प्रशंसनिय है तथा इसके लिए संबंधित पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत / सम्मानित भी किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस द्वारा नगर थाना परिसर में स्थित एक भवन में मई – 2022 में हीं सारण साइबर सेल, छपरा को क्रियान्वित किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी सहित खोये हुए मोबाईल आदि को खोजने हेतु आवेदन देते हैं, जिसे सारण पुलिस द्वारा ढूंढकर वापस देने का प्रयास किया जाता है. साइबर सेल के माध्यम से साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, बैंकिंग व फाइनेंसियल फ्रॉड आदि के मामले में लोगों को शिकायत दर्ज करने में सहूलियत हो रही है तथा तुरंत सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई से पैसा को होल्ड पर रखकर वापस करवाने की संभावना रहती है.

Cyber Cell Saran, Chapra से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्न पर संपर्क करें – Telephone : 06152-242301, Mobile No. / WhatsApp No.-6206770233, Email ID:- cybercel-saran-bih@gov.in

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़