सारण के युवा शायर व चित्रकार की भोजपुरी गीत व कविताओं का दूरदर्शन के प्रतिष्ठित शो दर्पण में होगा प्रसारण

सारण के युवा शायर व चित्रकार की भोजपुरी गीत व कविताओं का दूरदर्शन के प्रतिष्ठित शो दर्पण में होगा प्रसारण

CHHAPRA DESK – सारण के युवा शायर व चित्रकार प्रखर पुंज की भोजपुरी गीत व कविताओं का दूरदर्शन के प्रतिष्ठित शो दर्पण में प्रसारण होगा. प्रखर के इस एपिसोड का सीधा प्रसारण दिनांक 1 मार्च को दोपहर 1:30 बजे तथा पुन: रात्रि 10 बजे डी डी बिहार के दर्पण कार्यक्रम के सौजन्य से प्रसारण होगा. भोजपुरी काव्यपाठ के इस एपिसोड में कुल चार साहित्यकारों – सारण से प्रखर पुंज, पटना से श्याम श्रवण, बेतिया से सुविख्यात रचनाकार पाण्डेय धर्मेंद्र शर्मा तथा बलिया से दुर्गेश राय की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी.

आज जहां भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने वाले गानों की वजह से पूरे बिहार को अश्लील और गंवार बताया जाता है, वही सुघर साहित्य के रचनाकारों और रसिकों ने इस कलंक को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. सरकार भी अश्लील गानों पर सख्ती बरतते हुए विशुद्ध और पारंपरिक साहित्य व संस्कृति के पुनरुत्थान पर ज़ोर देती हुई नज़र आ रही है.

प्रखर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, माता पिता, गुरु और अपने छपरा वासियों को देते हुए कहा कि आने वाला समय कला और संस्कृति के लिए स्वर्णिम रहने वाला है. इसलिए युवा अपनी संस्कृति और गौरवशाली इतिहास पर पूरे आत्मविशास के साथ काम करें, कामयाबी उन्हें अवश्य मिलेगी. क्योंकि ईश्वर भी उसी की मदद करता है, जो निजी हित से ज्यादा समाज और देशहित के बारे में सोंचता है.

Loading

23
E-paper