सारण के 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय मैच खेलने तमिलनाडु के लिए हुए रवाना

सारण के 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय मैच खेलने तमिलनाडु के लिए हुए रवाना

CHHAPRA DESK – सारण जिला ताईक्वांडो संघ के 6 खिलाड़ी आज छपरा से तमिलनाडु के लिए रवाना हुए. उनको हरी झंडी दिखाकर छपरा के उप महापौर रागिनी कुमारी, वॉलीबॉल के बिहार पुलिस प्रशिक्षक प्रमोद सिंह स्वामी, विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सचिव डॉ सूर्यमोहन यादव ने संयुक्त रूप से रवाना किया.


टीम में स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज के सब जूनियर खिलाड़ी शिवम कुमार, भारती कुमारी, शिवा कुमार शर्मा, सुंदरम पासवान, श्रवण कुमार और छपरा से चैतन्य कुमार शामिल रहे. यह टीम बिहार ताईक्वांडो टीम में शामिल है. जिसमे बिहार टीम के कोच विवेक कुमार की देखरेख में आगामी 19-21 जनवरी को तमिलनाडु में राष्ट्रीय मैच खेलेगी.


उनके चयन से पूरे जिले के लोगो ने शुभकामनाएं दिया है. शुभकामना देने वालों में स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव डॉ सूर्यमोहन यादव, टीम मैनेजर सचिन कुमार, उपाध्यक्ष ई आर्यन राज बिट्टू, रिविलगंज नगर पंचायत के निर्वाचित चेयर मैन पति सोनू यादव, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार रजक, डॉ चरण दास, टीम कोच अभिषेक शर्मा, ज्योति सिंह आदि शामिल रहे. खिलाड़ियों को रवाना करते समय मुख्य रूप से मनोज कुमार, डॉ सूर्यमोहन यादव, सचिन कुमार अभिषेक शर्मा, आलोक कुमार, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़