Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेेतु नुक्कड़ नाटक मंडली के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.नुक्कड़ नाटक मंडली अपनी आकर्षक प्रस्तुति के जरिए जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं महादलित बस्तिओं में आमजनों को बेटी के भ्रूणहत्या को रोकने एवं बेटी को पढाकर सशक्त नारी बनाने हेतु प्रेरित करेगा.
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण का दौर चल रहा हैं. अब बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कमतर नहीं है। आवश्यकता हैै बेटियो को शिक्षित कर सशक्त बनाने की। बहुत सारे मामलों में बेटियों ने अपने को बेटों से ज्यादा काबिल साबित कर अपनी महत्ता देश दुनिया के सामने प्रदर्शित की है.
इसी जागरुकता अभियान के क्रम में दिनांक 03 मार्च 2022 को 10 बजे पूर्वाह्न से 02 बजे अपराह्न तक जिलान्तर्गत दलित, महादलित बाहुल्य इलाकों में संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरी, गर्भवती एवं धातृ माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के समुचित विकास हेतु चिकित्सा शिविर, उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा हाईजीन एवं सेनिटेशन दिवस का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कमला कांत द्विवेदी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, अदिति कुमारी, सीडीपीओ सदर उर्वशी कुमारी, जिला समन्वय पोषण अभियान सिर्द्धाथ सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमभीवाई निशा कुमारी एवं जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.