सारण : धोखाधड़ी मामले में बीमा कंपनी के कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने बीमा कंपनी में धोखाधड़ी और ग्राहकों को बीमा क्लेम दिलवाने में नाजायज राशि वसूलने की शिकायत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. बीमा कंपनी की तरफ से संजीत कुमार पिता राज किशोर सिंह गांव पानापुर निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे इम्पीरियल इन्वेस्टीगेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. यह संस्था बीमा कंपनी में अनुसंधान का काम करती है. जिसका कार्यालय यादव भवन राम निहोरा राय पथ राजीव नगर पटना में हैं. इसी कार्य के लिए कंपनी ने मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव निवासी चंचल कुमार पिता स्व सत्येन्द्र सिंह को फिल्ड में रखा. जिसमें पूरे बिहार में बीमा ग्राहकों से मिलना और कंपनी के निर्देशानुसार कागजात एकत्रित कर कार्यालय में जमा करना हैं. उसी दौरान छ महीने की जांच पड़ताल में पाया गया कि चंचल कुमार कार्य के बदलें अनुचित भता उठाता है. वही अगस्त 2021 में बीमा कंपनी के तरफ से लिखित शिकायत मिलने लगी. वह ग्राहकों का बीमा क्लेम पास करानें के नाम पर नाजायज राशि उठाने लगा. वही ग्राहकों द्वारा लिखित शिकायत भी दर्ज करायी जानें लगी. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़