Chhapra Desk – सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित है महेंद्र मिश्रा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच में एक कार से 370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक पटना जिला के दीघा थाना अंतर्गत नकटा दियारा दीघा निवासी राजू कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके आधार पर जलालपुर थाना अंतर्गत महेंद्र मिश्रा चौक पर लगाए गए वहां जांच के दौरान एक होंडा कार बिना रुके भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद मांजा से प्रतिनिधित्व पुलिसकर्मियों के द्वारा उस कार्य का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया गया. इस दौरान कार चालक राजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विशेष सघन अभियान के दौरान करीब 300 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार कारोबारी से शराब माफियाओं के विषय में पूछताछ की जा रही है.