CHHAPRA DESK – सारण जिले में प्रथम चरण का नगर निकाय चुनाव दिघवारा, रिविलगंज, सोनपुर, मढ़ौरा, एकमा, परसा में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जहां 52 से 65 प्रतिशत तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. महिलाएं वोट गिराने में आगे रही. बूथ पर सुबह से ही महिलाओं की कतार लग गई थी. औसतन चार फीसद से लेकर 11 फीसद तक महिलाओं ने बढ़कर वोटिंग की. परसा में सर्वाधिक 65.48 फीसद वोट पड़े. वहीं सोनपुर में करीब एक फीसद महिलाएं अधिक वोटिंग की. सभी जगहों पर महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक है.
20 दिसंबर को होगा मतगणना
जिला पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिला में होने वाले नगर पंचायत मतगणना को लेकर स्थल निर्धारित कर दी गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रथम चरण में 18 दिसम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद 20 दिसम्बर को मतगणना कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में नगर पंचायत एकमा बाजार का मतगणना जिला स्कूल के नये भवन के भूतल में, नगर पंचायत रिविलगंज का मतगणना जिला स्कूल के नये भवन के प्रथम तल में, नगर पंचायत परसा बाजार का मतगणना जिला स्कूल छपरा के पुराने भवन में, नगर पंचायत सोनपुर का मतगणना राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरा के नये भवन में, दिघवारा नगर पंचायत का मतगणना राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरा के नये भवन के भुतल में एवं नगर पंचायत मढौरा का मतगणना राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छपरा के नये भवन के प्रथम तल में होगा.
नगर निकाय में कुल वाेटिंग
रिविलगंज- 56.78 प्रतिशत
एकमा-52.07
परसा बाजार -65.48
मढ़ौरा-61.00
सोनपुर -58.22
दिघवारा-62.00
दिघवारा 18 34 24767