सारण में लिंगानुपात के अंतर को दूर करने के लिए 22 सितंबर से चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम : उप विकास आयुक्त

सारण में लिंगानुपात के अंतर को दूर करने के लिए 22 सितंबर से चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम : उप विकास आयुक्त

CHHAPRA DESK – सारण उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हेतु जिला में व्यापक जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया. जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 22 सितंबर शुक्रवार को गरखा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से प्रारंभ की जाएगी.

जन जागरूकता अभियान में आयुक्त सारण प्रमंडल, सारण भी शामिल होंगे. आज इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उप विकास आयुक्त महोदया के द्वारा दिया गया. बैठक में निर्देश दिया गया कि पूरे जिला में पंचायत बार कैलेंडर बनाकर विभिन्न विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाएंगे.

ताकि आगामी चुनाव में महिलाओं की सहभागिता पुरुषों के समान ही सुनिश्चित की जा सके. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़