सारण में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन

सारण में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन

CHHAPRA DESK – सारण में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक सप्ताह तक 15 से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सभी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल कॉलेजों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अन्य माध्यमों से भी भूकम्प से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि भूकम्प सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि हम मकान भूकम्प रोधी बनवाये. भूकम्प आने पर हम जहां भी हो, झुकें, ढकें की निति अपनाना चाहिए. मजबूत टेबुल या उच्चे पलंग आदि के नीचे छिपे. गिरने वाले समानों से दूर रहें. कमरे के अंदर कोने के पास रहे. भूकम्प के समय अपनी जगह पर शांत रहे और झटका रुकने पर बाहर निकलें. भूकम्प के बाद बिजली का मेन स्वीच ऑफ करें, बिजली पोल, विज्ञापन बोर्ड, पेड़ आदि से दूर रहें. लिफ्ट का उपयोग न करे. इसके अलावे अन्य माध्यम से जागरुकता सप्ताह के अंदर अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

Loading

E-paper प्रशासन